PTV BHARAT रायपुर सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई कर उन पर माल्यार्पण करने का कार्य किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम शंकर नगर वार्ड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा, तत्पश्चात गुरुगोविंद सिंह वार्ड 29 में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा को स्वच्छ कर माल्यार्पण का कार्य किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा , भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति,पार्षद गुरु गोविंद सिंह वार्ड कैलाश बेहरा, शंकर नगर वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, महामंत्री हरिवंश वर्मा, महामंत्री सुधीर चौबे, सुनील चौधरी, ज्ञानचंद चौधरी, अनिल बाघ, नरेंद्र निर्मलकर, देव दत्त साहू, अनूप वर्मा, आकाश तिवारी, अनुराग साहू, डोमेंद्र वर्मा, गणेश निर्मलकर, प्रकाश सिन्हा, मीना सेन, शिव सोनपिपरे, मनोज दरवलकर, गनो बाला, संजू गेंदरे, प्रभात मिश्रा, इंदर देव चौहान, प्रकाश बघेल, खेमा सागर हियाल, जय कुमार डे, राजिंदर शर्मा, कृष्णा दरवलकर, शम्भू लौवंशी, चन्द्रकान्त बावसे, सूरज यादव, संतोष सेन, घासीराम छुरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता साथी उपस्थित हुए।