PTV BHARAT रायपुर। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. कांग्रेस में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. स्क्रीनिंग कमेटी के साथ ही चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद से अब सीटवार कई नाम सामने आ रहे हैं. जिसे चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 11 लोकसभा सीटों पर कई दावेदारों ने खुद अपनी ओर से तो कई ने अलग-अलग नेताओं के जरिये अपने नाम को आगे बढ़ाया है.
सचिन पायलट का ट्वीट – आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सशक्त करने के संकल्प के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू हुआ। प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रदेश के हर क्षेत्र पर गहनता से चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती रजनी पाटिल जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी के साथ बैठक में उपस्थित समस्त नेताओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।