PTV BHARAT रायपुर। टिकरापारा थाना इलाके के कृष्णा नगर में चार्जिंग के दौरान ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे आग चारों तरफ फैल गई। ये आग आंगन से बढ़कर 2 मंजिला इमारत पर जा पहुंची। जिससे घर के खिड़की दरवाजे और कुछ समान जलकर खाक हो गए। मौके में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के वक्त 7 लोग घर में सो रहे थे। जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं। मौके में पहुंची 112 की टीम के आरक्षक और चालक ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर लोगों को घर से बाहर निकालने में मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।