रायपुर-पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि शंकर नगर वार्ड 30 में आज श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ हुआ है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य छगन लाल मूंदड़ा ,भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयंती पटेल द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय ,एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यर्पण कर किया गया। इस दौरान जोन क्रमांक 03 आयुक्त विमल शर्मा , शिविर में अपनी प्रमुख सेवा देने फार्म भरवाने एवं दस्तावेजो को व्यवस्थित करवाने में रामदास मानिक पूरी ,श्रवण मिश्रा ,राम तांडी , महेन्द्र धनकर ,भारती यादव ,संध्या साठे , गायत्री ध्रुव , हेमलता पटेल ,ओमेंद्र ,निलिमाधर ,आशु अग्रवाल , प्रमुख रूप से सक्रिय रहे