PTV BHARAT 37वीं छत्तीसगढ डाक परिमंडल की मेजबानी में आई स्पोर्ट बैडमिंटन ,रेना, मोवा, रायपुर में चल रहे 37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 06 फरवरी, 2024 को महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में उड़ीसा ने तमिलनाडु को 2-0 से, केरल ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। महिला संवर्ग के फाइनल में केरल के कड़े मुकाबले के बावजूद उड़ीसा ने 2-0 से पराजित कर प्रतिस्पर्धा पर कब्जा किया।
इसी क्रम में पुरूष टीम प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में केरल ने तमिलनाडु को 3-2 से हराकर , गुजरात ने उड़ीसा को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन दिनांक 07 फरवरी, 2024 को पुरूष टीम स्पर्धा के फाइनल में जोरदार मुकाबले देखने को मिला जिसमें केरल की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते गुजरात की टीम को 3-2 से पराजित कर पदक पर कब्जा किया।
ओपन कैटेगरी में मेन्स सिंगल के 21, महिला सिंगल के 11 मैच, मेन्स डबल्स के 02, वूमेन्स डाबल्स के 5 ,वं वेटरन पुरूष वर्ग के 4 मुकाबले हु,। मिश्रित डबल्स के मुकाबले में छत्तीसगढ परिमंडल के निदेशक दिनेश कुमार ,व जूही देवांगन की जोड़ी ने उत्तराखंड की मिश्रित युगल टीम को शानदार प्रदर्शन करते एकतरफा मुकाबले में 21-15, 21-06 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किये।