PTV BHARAT 37वीं छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की मेजबानी में आई स्पोर्ट बैडमिंटन एरेना, मोवा, रायपुर में चल रहे 37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के चौथे दिन ओपेन कैटेगरी में दिनांक 08 फरवरी, 2024 को क्वार्टर फाइनल में मेन्स सिंगल के 04 मैच, महिला सिंगल के 04 मैच, मेन्स डबल्स के 04 मैच, मिश्रित डबल्स के 04 एवं वेटरन पुरूष वर्ग के 04 मुकाबले मैच खेले गए।इसी क्रम में पुरूष टीम प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में मेन्स सिंगल के 02 मैच, महिला सिंगल के 01 मैच, महिला डबल्स के 02 मैच एव वेटरन पुरूष वर्ग के 02 मुकाबले खेले गए। पुरूष टीम प्रतिस्पर्धा के वेटरन पुरूष डबल्स संवर्ग में छत्तीसगढ परिमंडल के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री एवं जॉयमन जॉर्ज ने कड़े मुकाबले के बीच 21-9, 21-3 से प्रतियोगिता जीत कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किये। महिला संवर्ग के छत्तीसगढ़ टीम की जूही देवांगन ने बंगाल की अनुरिया दास को 21-10, 21-10 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किये।प्रतियोगिता के दौरान शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, रायपुर के इंटर्नस सुमित साहू, पोडियम मुकेश, कु. प्रगति एवं कु. समृद्धि शुक्ला मौजूद रहे। इनके द्वारा प्रतियोगिता में चोटिल खिलाड़ियों का सफल उपचार किया गया। यह सुविधा उनके द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही है।