37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

PTV BHARAT   छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा दिनांक 05.02.2024 से 09.02.2024 तक आई स्पोटर्स एरिना, मोवा, रायपुर में ’’37वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 05.02.2024 को पद्मश्री नामांकित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर यादव की मुख्य आतिथ्य व मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छ.ग. परिमंडल श्रीमती वीणा आर श्रीनिवास एवं निदेषक डाक सेवाएं छ.ग. परिमंडल तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में शुरू हुआ था। प्रतियोगिता लगातार 5 दिनों तक चली, जिसमें 20 डाक परिमंडलों से कुल 188 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया।

दिनांक 08.02.2024 को प्रतियोगिता के समीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों में जोरदार मुकाबले देखने को मिले। वेटरन वर्ग मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में दिनेश मिस्त्री, निदेशक डाक सेवाएं छ.ग. व जायमन जार्ज केरल ने एकतरफा मुकाबले में श्री गोपाल राम कोल व सूरज प्रकाश सिन्हा की जोड़ी को 21-9, 21-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वेटरन वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्री रूपिंदर कुमार दिल्ली व श्री तापस बिस्वास पश्चिम बंगाल की जोड़ी ने  ए. चैतन्या मनो राज व संजीव रावत छत्तीसगढ़ की जोड़ी को 13-21, 22-20, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। पुरूष वर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में अंकित मलिक, हरियाणा ने चंदन जाधव, महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में 23-21, 19-21, 22-20 से तथा रंजित सन्नी, केरल ने अजय कैथ, हिमाचल प्रदेश को 21-18, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष डबल्स में अंकित मलिक, हरियाणा व एस. सुब्रमनियन, तमिलनाडु की जोड़ी ने   इ. युवराज व मोहम्मद रोशन जमिर, तमिलनाडु की जोड़ी को 21-18, 21-19 से, एवं के. धनिक, तेलंगाना व के. अविनाश की जोड़ी ने संदीप चैधरी व स्वाधीन गौड़ा, उड़ीसा को 21-17, 21-16 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। वेटरन वर्ग मेंस सिंगल्स में पराग एकांडे, महाराष्ट्र ने जाॅयमन जाॅर्ज, केरल को 21-14, 21-15 से हराकर तथा एम. अब्दुल रकीब, तमिलनाडु ने विकास सूद, हिमाचल प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में हुए मुकाबलों में सिंगल सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की जूही देवांगन ने पष्चिम बंगाल की अनुरिया दास को सीधे सेटों में 21-10, 21-10 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल वर्ग में स्वाधीन गौड़ा व मयूरी यादव, उड़ीसा की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की के.अविनाष की जोड़ी को 21-17, 21-17 से तथा तमिलनाडु के एस. सुब्रमनियम व केरल की पी.एस.सिनीमोल की जोड़ी ने तमिलनाडु की पी. तमिलसेलवन व हरियाणा की की कोमल की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह पक्का किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *