PTV BHARAT बीजापुर। बीजापुर में शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों के स्मारक पर जवानों का बुलडोजर चला है। बासागुड़ा इलाके में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के तीन स्मारकों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जिला बल सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर नेंड्रा की ओर निकली थी। इसी दरमियान नेंड्रा में नक्सलियों द्वारा बनाया गया 6, 8 व 12 फीट के तीन स्मारकों को सुरक्षाबल के जवानों ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया