PTV BHARAT रायपुर,13 फ़रवरी। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने अब गाड़ियों के नंबर प्लेट पर CG के स्थान पर BH सीरिज के लिए आदेश जारी कर दिया है। परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार अब छत्तीसगढ़ में भी भारत सीरीज ( BH Series) नंबर प्लेट जारी करने का आदेश परिवहन विभाग छग शासन ने जारी कर दिया है.
बता दें कि राज्य कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पुरानी गाड़ियों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस सीरीज के नंबर प्लेट का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका ट्रांसफर किसी अन्य राज्य में होता रहता है. ऐसे अगर आप सिर्फ एक बार ‘बीएच सीरीज’ का नंबर रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो उन्हें दूसरे राज्यों में इसे बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.