PTV BHARAT मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन, उज्जैन के वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन पत्र जमा करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. एल. मुरूगन भारत सरकार के मंत्री हैं, बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज का पूरा जीवन सामाजिक समरसता के लिए बीता है, श्रीमती माया नरोलिया बहन-बेटियों के उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय रही हैं और श्री बंशीलाल गुर्जर किसान हितों को समर्पित हैं। राज्य सभा में मध्यप्रदेश को मिलने वाला नया प्रतिनिधित्व सबके लिए सौभाग्यशाली रहेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा में नामांकन भरने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।