PTV BHARAT नई दिल्ली। केजीएफ सीरीज की भारी सफलता के बाद यश ने अपने फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है। अब वह अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर व्यस्त हैं। यश के फैंस भी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते साल इस फिल्म की घोषणा की गई थी। ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। यश की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘टॉक्सिक’ को लेकर यह खबर आ रही थी कि इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान भी कैमियो भूमिका निभाने वाले हैं। अब हाल ही में खुद साउथ सुपरस्टार यश ने ही इस बात का खुलासा कर दिया है केजीएफ स्टार यश ने 14 फरवरी को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉक्सिक फिल्म को लेकर काफी बात की। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टॉक्सिक में शाह रुख के कैमियो रोल पर भी जवाब दिया। इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि अभी तक शाह रुख खान के कैमियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।