रायपुर। शराब के खोखे (बॉटल पैकिंग) की बिक्री में गड़बड़ी पर विधानसभा में भाजपा विधायक अनुज शर्मा के अतारांकित सवाल के जवाब में बड़ी निकली गड़बड़ी सामने आई है। प्रश्न काल के बाद मीडिया से चर्चा मेंं अनुज ने कहा कि शराब के खोखो की कम कीमत में बिक्री की गई। खोखे की कीमत साल दर साल घटती गई। शर्मा ने लगाया बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि ख़ोखे में मिला धोखा,कई खोखे की हुई हेराफेरी। शर्मा ने इसकी जांच की मांग। भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने विधानसभा में शराब घोटाले को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने सवाल प्रश्नकाल में लगाया था लेकिन उनके सवाल पर चर्चा नहीं हो पाई। अनुज शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पहले की सरकार ने शराब ही नहीं बल्कि उनके खोखे में भी भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में शराब के खोखे में भी घोटाला किया गया है। कहा, उसे अलग-अलग दर पर किलो के हिसाब से बेचा गया तो कभी नग हिसाब से सदन में अब प्रदेश भर में जारी रेत के अवैध खनन का मामला पूरे जोरशोर से उठाया जा रहा हैं। यह मामला सबसे पहले उठाया पामगढ़ की कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश ने। इस मुद्दे को लपकते हुए धरमजीत सिंह ने सरकार के सामने ही चुनौती पेश कर दी। धरमजीत सिंह ने मंत्री को हेलीकॉप्टर से सर्वे करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, “अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।” सदस्य ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं। गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन हैं। आज कई अहम् मुद्दों पर मंत्रियों से सवाल-जवाब किये जायेंगे। विपक्ष और सत्ता पक्ष खुद भी सरकार के मंत्रियों को घेरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तीन दिनों बाद आज जब विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो रही हैं तो सत्र के आज के आज का दिन हंगामेदार रहने की आशंका जताई जा रही है