PTV BHARAT रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार का पहला बजट पेश हो चुका है और अब अनुदान मांगों पर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रदेश की जनता के हित में अपनी मांगों को रखा। विधायक मिश्रा ने प्रदेश के सबसे बड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में बिस्तरों की संख्या बढ़ाए जाने, जिला अस्पताल को अपग्रेड किए जाने एवं सिकलसेल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग रखी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि मेकाहारा को 1200 बिस्तरों के अस्पताल के तौर पर विकसित किया जाएगा। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सदन में अपनी मांग को रखते हुए कहा कि आज प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल जिसे मेकाहारा के नाम से जाना जाता है, का निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व हुआ था। बीते 24 सालों के दौरान अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में प्रयास नहीं हो पाया, जबकि प्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। विधायक पुरंदर मिश्रा की मांगों को स्वास्थ्य मंत्री सहित सदन ने गंभीरता से लिया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन को आश्वस्त किया कि 700 बिस्तरों वाले डॉ. भीम राव अंबेडकर अस्पताल को मरीजों के लिए सर्वसुविधायुक्त करते हुए 1200 बिस्तरों वाले अस्पताल के तौर पर विकसित करने की कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। दूसरे अनुदान मांग जिला अस्पताल को लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रखा। उन्होंने जिला अस्पताल को अपग्रेड किए जाने एवं प्रदेश में सिकलसेल के मरीजों की बढ़ती तादाद पर चिंता व्यक्त की। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की निुयक्ति की मांग रखी। इसके अलावा मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले भोजन मरीजों को उपलब्ध कराए जाने की बात कही, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक उत्तर दिया। पश्चात कृषि विभाग की अनुदान मांगों पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कृषि मंत्री से रायपुर कृषि मंडी के पास कृषक खेल मैदान बनाए जाने की मांग रखी। विधायक पुरंदर मिश्रा को कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विचार करने योग्य बताया।