PTV BHARAT रायपुर। आज पुलिस लाईन रायपुर में आयोजित जनरल परेड के दौरान संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर द्वारा परेड की सलामी ली गई। सलामी पश्चात् जनरल परेड के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण किया गया तदोपरांत मार्च पास्ट के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार दंगों के दौरान कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु बलवा ड्रील का पूर्वाभ्यास कराया गया। बलवा ड्रील अभ्यास के दौरान परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों की पार्टी तैयार किया जाकर पार्टियों में प्रदर्शनकारी, मजिस्ट्रेट एवं उसके सहायक, अश्रु गैस दल, केन पार्टी, लाठी पार्टी, प्राथमिक उपचार पार्टी, पत्रकार एवं रायफल पार्टी सहित बलवा ड्रील का प्रदर्शन करते हुए पूर्वाभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा अभ्यास में सम्मिलित थाना प्रभारी मेडिकल टीम, फोटोग्राफर, अधिकारी/कर्मचारियों को उग्र भीड़ में क्या-क्या सावधानी बरती जानी चाहिये। भीड़ में सर्तक व सजग रहकर अपने दायित्वों को निर्वहन करने हेतु समझाईस दी गई। सी.आर.पी.सी. में उल्लेखित धाराओं का वर्णन करते हुये वैद्यानिक नियमों के विषय में भी आवश्यक चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, (भा.पु.से.) द्वारा अभ्यास में बल का नेतृत्व भलि-भांति एवं मुस्तैदी से किये जाने के साथ ही अभ्यास प्रशिक्षण में जवानों को ड्रिल में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये गये। परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों के निरीक्षण के दौरान अच्छी वेश भूषा धारण करने वाले अधिकारी एवं जवानों के उत्साहवर्धन के लिए पुरूस्कार एवं निर्धारित वेश भूषा संतोषजनक न पाये जाने वाले अधि०/कर्म को दंडित भी किया। इसके पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा ओ. आर. पेशी लिया जाकर प्रकरण का निराकरण भी पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में किया गया। जनरल परेड अंतर्गत पुलिस के व्यवसायिक ज्ञान तथा क्षमता का विकास हो इस दृष्टि से पुलिस जवानों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा उनकी बारिकियों को बताया गया। इस अभ्यास में जिला रायपुर के पुलिस राजपत्रित अधिकारी के अतिरिक्त कुल 252 अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।