PTV BHARAT छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है कि 28 फ़रवरी संविधानीक न्याय हक अधिकारी यात्रा जो जगदलपुर के लाल बाग अम्बेडकर जी के मूर्ति के पास होगा शुरू और रायपुर तुता धरना स्थल तक जाएगा यह यात्रा तो वही 29 फ़रवरी को संविधानिक न्याय हक अधिकार आंदोलन मंत्रालय घेराव का कार्यक्रम है तय भवानी ने आगे कहा है कि बस्तर समेत छत्तीसगढ़ मे जिस प्रकार से धर्म जात के नाम अल्पसंख्यक के ईसाई मानने वाले लोगो के साथ किया जा रहा है, वह संविधानीक मौलिक अधिकारो का खुलल्म खुल्ला हत्या है, और जिम्मेदार मूक दर्शक बने है, या मानो जिम्मेदार भी इस कृत्य मे बराबर भागी दारी है,ऐसे मे कैसे भारतीय नागरिक होने के नाते,इन्हे भारतीय संविधान मे अधिकार होगा प्राप्त कैसे?, और जिन अधिकारियों कि जिम्मेदारी है संविधान के अधिकारो का परीपालन कराने का वही जिम्मेदार अधिकारी गण गैर संविधानीक विषय संबंध पत्रों का आवेदन कर रहें है स्वीकार कैसे होगा नियम कानून लागू आखिर छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कानून संवीधान है भी या नहीं ऐसा माहौल पैदा हो रखा है, जो बहुत ही भयानक समय है ऐसा होना किसी भी राज्य के लिए ठीक नहीं भवानी ने आगे बताया है कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा भारतीय संविधान मे मिले अधिकारो का अगर कोई इस प्रकार हत्या करेगा तो बर्दास्त बिलकुल भी हम नहीं करेंगे इसी गैर संवेधानीक कृत्य, गैर कानूनी कृत्य के खिलाफ हमने 28 फ़रवरी को संविधानिक न्याय हक अधिकार यात्रा का आयोजन किया है यह यात्रा जगदलपुर से नवा रायपुर तुता मैदान मंत्रालय के पास धरना स्थल पहुंचेगी और रात भर हम सभी यात्री धरना स्थल पर अपनी मांग जारी रखेंगे अतः दूसरा दिन 29 फ़रवरी को सुबह 10:00 बजे से आम सभा का आयोजन है एवं 2:00 बजे दोपहर, सभी पीड़ित लोगो के साथ मंत्रालय घेराव करने जाएंगे एवं जिम्मेदार अधिकारी द्वारा माहामाहिम छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम अपनी संविधानीक मांगो का ज्ञापन सौंप अपना आंदोलन समाप्त किया जाना तय है भवानी ने बताया है कि यह यात्रा सुबह 10:00 बजे जगदलपुर लाल बाग से निकल जायेगी बाईक अथवा अन्य वाहन रैली कि शक्ल मे फिर कोंडागांव यह रैली सुबह 11:30 बजे बाँधा तालाब, केसकाल 1:30 बजे तो कांकेर मे 2:30 बजे, एवं चारामा 4:00 बजे, और धमतरी 5:00 बजे और इसी प्रकार संध्या 6:30 बजे यह रैली धरना स्थल नवा रायपुर तुता मैदान पहुंचेगी यह समस्त कार्यक्रम हेतु रास्ते मे जितने भी जिला ब्लॉक पड़ेंगे सभी जगह नियमानुसार अनुमति हेतु प्रारूप A और प्रारूप B का फ़ार्म भरकर सम्बंधित अधिकारी तक अनुमति पत्र भेजा गया है कई जिलों से अनुमति पत्र प्राप्त भी कि जा चुकी है भवानी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के लगभग सभी जिले के मसीही समाज संघटन द्वारा इस आंदोलन को भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिला है कुछ जगह समर्थन नहीं मिल पाया है क्यूंकि जानकारी का आभाव रहा मुझे पूरा उम्मीद है बचें मसीही संघठन भी इस जायज संविधानीक हक अधिकार आंदोलन को देंगे अपना समर्थन व आशीर्वाद