PTV BHARAT भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी और अपनी कश्मीर यात्रा को लेकर उन्होंने काफी तारीफ की थी। वहीं, तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की उनकी यात्रा युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं पीएम मोदी सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर जवाब दिया कि यह देखना अद्भुत है। सचिन तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं: एक- अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना। दूसरा- ‘मेक इन इंडिया’ का महत्व। पीएम मोदी ने अपील की कि आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि यह उनका काफी शानदार अनुभव रहेगा