PTV BHARAT रायपुर 29 फरवरी 2024। रायपुर। तिल्दानेवरा पुलिस ने ओड़िशा के गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रेल्वे फाटक के पास जोता रोड तिल्दा में एक व्यक्ति गांजा लाकर बेचने के फिराक में घूम रहा था. को एक पल्सर मोटर सायकल क्र.OD 03 Y 1891 कीमती करीब 1,00,000/ रू. एवं नगदी 2,000/ रू. सहित मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 04 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 22,500/ रू. बरामद कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही कर जप्त किया गया है. आरोपी ईश्वर सराफ पिता उदे सराफ उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 03 ग्राम पाढ़ेल थाना पटनागढ़, जिला बलांगीर, उड़ीसा को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय रायपुर के आदेश से जेल दाखिल किया गया. बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी में अंकुश लगाने अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.