विधायक पुरंदर मिश्रा का लोगों ने किया आत्मीय स्वागत

PTV BHARAT पिथौरा। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा के निर्वाचित पश्चात प्रथम पिथौरा आगमन पर उनके स्वागत के लिए सैकड़ों समर्थकों उमड़ पड़े। अपने पुराने कार्यक्षेत्र में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा के नगर आगमन पर पिथौरा क्षेत्र के समस्त समाज जनों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पिथौरा आगमन पर सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी के सामने कलार समाज के सीताराम सिन्हा, प्रमिला पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में समाज जनों ने श्रीफल से पुरन्दर मिश्रा को तौल कर बधाई दी। इसके बाद नगर के प्रमुख बार चौक में प्रियांशु दीक्षित व गोविंद शर्मा के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ केले से तौल कर स्वागत किया व पूरा बार चौक श्री मिश्रा के स्वागत में उमड़ पड़ा। ब्राह्मण धर्मशाला के सामने समाज के अध्यक्ष कांशीराम भकलु शर्मा, पी सी सामन्तराय के नेतृत्व में पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ धान से तौल कर बधाई दी। कार्यकर्ताओ ने आकर्षक आतिशबाजी के साथ पुरन्दर मिश्रा को फूल मालाओ से लाद मंडी से स्थानीय विश्राम गृह तक बाजेगाजे व कीर्तन मंडली के साथ लाया गया। ततपश्चात उपस्थित जनसमुदाय एवं समस्त समाजजनों ने पुष्प मालाओं व प्रतीक चिन्हों से स्वागत किया। भीड़भरी सभा को संबोधित करते हुए पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि मैं रायपुर उत्तर विधानसभा से निर्वाचित होकर प्रथम बार अपने जन्म स्थली और अपनों के बीच उपस्थित हुआ हूं और आत्मीय स्वागत से अत्यंत अभिभूत हूं। यह पिथौरा बसना क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से मेरी कर्मस्थली रही है। मैं क्षेत्र के जनता के दुख दर्द में सदैव सम्मलित रहा हूं व जनता के सभी कार्यों व क्षेत्र के विकास करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मैं पिथौरा बसना की मेरी जन्मभूमि को प्रणाम करते हुए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से मैं विधानसभा तक पहुंचा। मैं रायपुर विधायक हूं, तो क्या हुआ अपने घर परिवार को कोई कभी नहीं भूलता पिथौरा, बसना क्षेत्र मेरा घर है यहां के सभी लोग मेरे भाई बहन परिवार के सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *