PTV BHARAT दुर्ग। रवि प्रकाश ताम्रकार के नेतृत्व में दुर्ग ज़िले के 21 गाँव के गैस पाइपलाइन प्रभावित किसानों ने आज दुर्ग में हिन्दी भवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पटेल चौक से रैली करते हुए हिन्दी भवन पहुँच कर संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया । उन्होंने कहा कि गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा गैस पाइपलाइन हेतु किए जा रहे कार्यों से ज़िले के किसान पिछले 1 साल से पीड़ित है । ज़िला प्रशासन द्वारा भी आंदोलनरत किसानों के माँगो और हितों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।