यूथ कांग्रेस घेरने जा रहा था मुख्यमंत्री आवास, पुलिस हिरासत में लिया

PTV BHARAT रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से अपने तेवर तेज करती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की युवा कांग्रेस की इकाई ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया है। इस घेराव में सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता और उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। युवा कांग्रेस का यह विरोध प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए, मोदी की गारंटी को झूठा बताने के साथ किया गया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एक साथ मुख्यमंत्री निवास की तरफ आगे बढ़े। जहां उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही बड़े-बड़े बैरिकेड लगाकर रोक लिया। मुख्यमंत्री निवास की तरफ जाने के दौरान युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी देखी गई है। जहां पर कांग्रेसी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते नजर आए हैं। इन आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, आशु गैस के गोले के सांथ बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *