छत्तीसगढ़ के सभी तालाब पीपल और बरगद से होंगे अच्छादित

रायपुर! ग्रीन आर्मी का बैठक आज वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्राभारी शशिकान्त यदु ने बताया कि आज 25 से अधिक नए सदस्यों ने सदस्यता प्राप्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण लिया। प्रदेश अध्य्क्ष श्री अमिताभ दुबे द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप सभी वर्ग के लिए तीन बिंदुओं पर आधारित रहा प्रथम एक्शन अर्थात संस्था सदस्यों को पहले खुद से कार्य प्रारंभ करना चाहिए हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा दुनिया को सुधारने के पहले खुद को सुधारें। द्वितीय संग़ठन पर्यावरण के लिए सभी धर्म समुदाय के लोगो को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है तृतीय वर्कफ्रॉमहोम- अगर आप किसी कारणवश पर्यावरण के लिए समय नई दे पा रहे तो आप घर बैठे कार्य करें एवम् औरों को भी प्रेरित करे।

ग्रीन आर्मी संस्था तालाबो में पीपल और बरगद को लगाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा हम हरियाली के लिए सभी धर्म समाज समाज को एकत्रित करते हुए रायपुर के सभी तालाब को पीपल और बरगद से अच्छादित कर देंगे। रायपुर शहर तालाबों का शहर है संस्था कोई भी हो लेकिन पीपल और बरगद लगाने प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *