PTV BHARAT सुकमा। सीएम विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले में सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुकमा की जनता ने जो आत्मीय प्यार और आशीर्वाद दिया उससे अभिभूत हूं। यहां की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है और सभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि इस बार बस्तर से भाजपा का सांसद बनना तय है। क्योंकि सुकमा का जन-जन मोदी की गारंटी के पूरे होने और भाजपा के सुशासन से खुश है, उत्साहित है। सीएम ने x पोस्ट में कांग्रेस पर तंज कसते लिखा कि कांग्रेस में बिखराव हो चुका है। इन्हें लोकसभा के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की असंतुष्टि खुलकर सामने आ रही है। लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं।