PTV BHARAT रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलो में दबिश दी है। रायपुर, राजनांदगांव के जमीन और फाइनेंस कारोबारियो के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी चंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ चुन्नू दाऊ के कटोरा तालाब समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची हुई है। बता दें कि राजनांदगांव में फाइनेंस ब्रोकर संजय शर्मा, सुंदरा कंस्ट्रक्शन के अमलीडीह स्थित ऑफिस, फ़ाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लुनिया के देवेंद्र नगर समेत कई ठिकानों पर रेड कार्रवाई की जा रही है। आईटी के 17 अधिकारी रेड कार्रवाई में शामिल हैं। वहीं, बता दें कि आईटी की दिल्ली और भोपाल यूनिट की टीम की कार्रवाई कर रही है।