PTV BHARAT रायगढ़। होली की पूर्व संध्या से अगले 48 घंटे तक पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी। साथ ही हेल्थ सेक्टर और फायर ब्रिगेड भी अलर्ट मोड पर रहेंगे। आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया गया जिसके बाद संपूर्ण बल एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी अभिनव उपाध्याय, सभी थाना प्रभारी व पेट्रोंलिग वाहनों के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का संदेश दिया गया।