PTV BHARAT बीजापुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण में संसदीय क्षेत्र बस्तर का मतदान 19 अप्रैल को निर्धारित है। जिले के सभी मतदाताओं लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय की अगुवाई में आज वृहद रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें सीआरपीएफ के जवानों, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने बाईक रैली, शासकीय एवं निजी चार पहिया वाहनों की रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करते हुऐ मताधिकार का महत्व बताया रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर नया बस स्टैण्ड होते हुऐ नया जीएडी कालोनी से लोहा डोंगरी पहुंचे।