PTV BHARAT एजेंसी – शाह रुख खान की फिल्म डंकी का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है। दूसरा हफ्ता पूरा करते- करते फिल्म का कलेक्शन अब निराश करने लगा है। ओपनिंग डे से शाह रुख खान की फिल्म कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर हुए इस क्लैश से सबसे ज्यादा नुकसान डंकी को उठाना पड़ा। फिल्म की ओपनिंग भी बेहद कम रही और अब तो कलेक्शन और भी गिर गया है। 2023 में पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाह रुख खान से साल की आखिरी फिल्म डंकी को लेकर भी उम्मीदे ज्यादा थी। हालांकि, उनकी फिल्म ने निराश किया डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खाता 29.20 करोड़ के साथ खोला था। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके बाद डंकी के बिजनेस में गिरावट आनी शुरू हो गई। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में लगभग 150 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे वीक की बिजनेस रिपोर्ट आ गई है।