PTV BHARAT रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह के साथ सभी ज़िला प्रशासन अधिकारी कर्मचारी ने तेलीबांधा तलाब परिसर में पैदल चलकर वाक फॉर वोट के माध्यम से वोट करने की अपील की। साथ ही डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर परिसर से तेलीबांधा तालाब फिर शंकर नगर, टार्निंग पॉइंट, खम्हारडीह थाना, अवंति बाई चौक, मत्सय चौक होते हुए तेलीबांधा तालाब तक रैली निकाली गई। बता दें कि रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन यानि कल 2 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग और आदिम जाति विकास विभाग के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह भी शामिल हुए।