सुहिणी सोच के ऑफिसर ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपने दायित्वों से परिचित हुए अधिकारी

PTV BHARAT सुहिणी सोच संस्था द्वारा समाज में मेलजोल और नेतृत्व कला का विकास करने के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई ,कार्यकरम का संचालन संस्था की मेंबर श्रीमती रेणु कृष्णानी जी द्वारा किया गया।यह ट्रेनिंग प्रोग्राम वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया ।।सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रेसिडेंट श्री महेश दरयानी जी और स्टेट प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ युवा विंग से विकास रुपरेला जी उपस्थित हुए।
संस्था की संस्थापिका श्रीमती मनीषा तारवानी जी और अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी व सचिव पूनम बजाज जी ने इस सेमिनार की जानकारी देते हुए बताया कि
संस्था की पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती विद्या गंगवानी जी ने भी अपने कार्यकर्ताओं का उनके पद के अनुसार मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ‘अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हम केवल कल्पना नहीं कर सकते अपितु,हमें अच्छे कर्म भी करने होंगे तथा बताया कि संस्था के सामान्य सदस्य एवं ऑफिसर में मुख्य अंतर ये होता है सामान्य सदस्य शिकायत करने वालो में से होते है और ऑफिसर शिकायत सुनने वालों में से होते है साथ ही सह प्रशिक्षक श्रीमती करिश्मा कमलानी जी ने बताया कि किस तरह पारिवारिक जिम्मेदारियां एवं संस्था की जिम्मेदारियो के बीच तालमेल बिठाया जाए। श्री महेश दरयानी जी एवंश्री विकास रुपरेला जी ने सभी पदाधिकारीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भारतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी जी ने भी अपने अनुभव साझा किये और बताया कि जवाबदारी लेने से नेतृत्व कला का विकास होता है
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *