PTV BHARAT एजेंसी – बॉबी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है। खास बात ये है कि बॉबी देओल इस दौरान बिना सिक्योरिटी गार्ड्स के दिखाई दे रहे हैं और फैंस की भारी भीड़ उन्हें घेरे हुए नजर आ रही है। बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी दामदार एक्टिंग की छाप छोड़ते हुए हर किसी को प्रभावित किया है। फिल्म में बेशक बॉबी का रोल सीमित समय तक रहा, लेकिन जितनी भी देर तक वह स्क्रीन पर दिखे, फैंस ने उसका जमकर लुत्फ उठाया है। मौजूदा समय में बॉबी देओल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सेलेब्स फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल अपने पर्सनल सुरक्षाकर्मियों के बिना एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। बॉबी को इस तरह से देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ में आ गए।