भ्रष्ट कांग्रेसियों को हर चीज के लिए पैसा चाहिए-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

महासमुंद 16 अप्रेल 2024 महासमुंद के सरायपाली में आज विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मख्यअतिथी के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित हुए। बता दे कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने रूप कुमारी चौधरी को अपना प्रत्यााशी बनाया है । कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमे नरेन्द्र मोदी जैसे पीएम मिले है जो हमेशा गांव, गरीब, किसान, महिला और देश की 140 करोड़ जनता की चिंता करते रहते है। उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टााचार किया है कांग्रेसियों को हर चीज में पैसा चाहिए,कोयला,बालू और दारू में घोटाले किए है और तो और गोबर तक में भी घोटाला कांग्रेस ने किया है और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ महादेव सट्टा एप के अपराधियों को संरक्षण देने के नाम पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा है जिसकी एफआईआर तक दर्ज हे कांग्रेसियों ने न सिर्फ गंगा जल का अपमान किया है बल्कि महादेव का भी अपमान किया है

कार्यक्रम अवसर पर मंच पर लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी,विधायक संपत अग्रवाल,महासमुंद लोकसभा चुनाव प्रभारी चुनीलाल साहू सहित प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरला कोसरिया उपस्थित रहीं। अपने स्वागत भाषण में सरला कोसरिया ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है उन्होने कहा कि जब मोदी चुन कर आते है तो विदेशी खतरें खत्म होते है,किसानों ,बहनों गरीब,और मजदूरों का विकास होता है और इस बार के संकल्प पत्र में भी सभी के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं शामिल की गई है उन्होने बीजेपी को एक पुण्यदायी पार्टी कहा। वर्तामान सांसद चुन्नीलाल साहू ने मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सोहेल बरगढ़ रायपुर रेल लाईन की जरूरत लंबे समय से बनी हुई है जिसके लिए सर्वे हो चुका है ,उन्होने पानी की समस्या को लेकर सीएम का ध्यान आकर्षित किया।महासमुंद लोक सभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने सभी को नवरात्र की शुभकामना देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी खुलेआम कह रहे है कि शक्ति को हराना है और जो देवी शक्ति का मान नही कर सकता है वह महिलाओं का क्या सम्मान करेगा। उन्होने कहा कि ये चुनाव कोई सीसी रोड,पाईप लाईन या पुल पुलिया के लिए नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के लिए है। और हमे प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *