PTV BHARAT दुर्ग। जिले में एक बार फिर से कबाड़ी चोरी का स्क्रैप बेचने में सक्रिय हो गए हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब शहर के सबसे बड़े ललित कबाड़ी के यहां प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन ने छापा मारा। उन्हें यहां चोरी के दो तीन ट्रक, कार और बाइक मिली। इन्हें काटकर कबाड़ी बेचने जा रहा था। पुलिस की छापेमारी होते ही कबाड़ी मौके से फरार हो गया। प्रशिक्षु आईपीएस और दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि भिलाई में कबाड़ का व्यवसाय करने वाला ललित कबाड़ी चोरी के ट्रक, कार व बाइक आदि खरीद कर उन्हें काटकर स्क्रैप में बेचने का काम करता है। सीएसपी ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को मामले की जानकारी दी। एसपी ने सीएसपी को एक स्पेशल टीम बनाने का निर्देश दिया।