PTV BHARAT रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक वाक्या शेयर किया है जिसमें लिखा, “जानवर पर गोली चलाने का ऑर्डर नहीं है।” ऐसे जवानों पर कांग्रेस फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाती है…STF के एक जवान पर कल सर्चिंग के दौरान भालू ने हमला कर दिया लेकिन उन्होंने गोली नहीं चलाई। SP ने पूछा की गोली क्यूँ नहीं चलाई तो जवान ने कहा, “जानवर पर गोली चलाने का ऑर्डर नहीं है।” बता दें कि नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान जंगली भालू के हमले में घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर जंगली भालुओं ने हमला कर दिया था। इस हमले में आरक्षक मंगल मंडावी के पैर में चोट पहुंची है। उन्होंने बताया कि जवान को बुधवार की सुबह हेलीकॉप्टर से नारायणपुर लाया गया तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत सामान्य है।