मध्य प्रदेश में नोटा को लेकर भिड़े भाजपा और कांग्रेस

PTV BHARAT   मध्य प्रदेश में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। इसी के साथ प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव पूरे हो चुके हैं। चौथे चरण में इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, देवास, धार, मंदसौर और रतलाम में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मंदसौर में 71.76 फीसदी और सबसे कम इंदौर में 56.33 फीसदी मतदान हुआ। इधर इंदौर में कांग्रेस और भाजपा नोटा के उपयोग को लेकर आपस मे भिड़ गए। गौरतलब है कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने ऐन वक्त पर अपना पर्चा वापस ले लिया था, जिसके बाद यहां से कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं बचा था। ऐसे में पार्टी ने लोगों से नोटा को वोट देने की अपील की थी, लेकिन अब उसने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उसे नोटा विकल्प का प्रचार करने से रोका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *