PTV BHARAT भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। पहले दो चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत घटने से चुनाव आयोग और राजनीतिक दल चिंतित थे, लेकिन तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में निर्वाचकों ने मतदान की गिरावट को काफी हद तक थाम लिया।
खासतौर पर मध्य भारत, मालवा और निमाड़ अंचल में हुए मतदान की बदौलत राज्य का औसत मतदान 66.77 प्रतिशत पहुंच गया। यह 2019 में हुए मतदान की तुलना में कम अवश्य है पर जिस तरह की गिरावट पहले दो चरणों में सामने आई थी, वह यदि बरकरार रहती तो राज्य का औसत मतदान काफी कम रह जाता।