प्रान्त घोष वर्ग का समापन समारोह, बारिश में भीग कर शामिल हुए स्वयंसेवक

PTV BHARAT   जांजगीर। 1 मई से 16 मई तक चलने वाले प्रांतीय घोष वर्ग का समापन भालेराव मैदान में संपन्न हुआ। इस वर्ग में पुरे प्रान्त से कुल 176 स्वयंसेवक अपने खर्चे में शामिल हुए। इस वर्ग में सुबह साढ़े 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक के समय विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सभी को विभिन्न वाद्ययंत्र सिखाया गया जिसमे आनक, पड़व, वेणु, शंख, सहित अनेक वाद्ययंत्रो का प्रशिक्षण दिया गया। इस समापन समारोह के मुख्यअतिथि के रूप में सुरेश चंद देवांगन, कार्यक्रम के अध्यक्ष अभय राम कुम्भकार प्रान्त प्रचारक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संघ चालक सत्येंद्र नाथ तथा शांति लाल सोनी उपस्थित थे।समापन समारोह प्रारम्भ के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में गुरु का स्थान प्राप्त भगवा ध्वज का आरोहण किया गया फिर वर्ग में सम्मिलित स्वयंसेवको के द्वारा विगत दिवसो में अभ्यास किये गए वाद्ययंत्र के रचनाओ का प्रदर्शन किया गया। समापन समारोह में स्वयंसेवको ने वर्ग में सीखे वाद्ययंत्रो का प्रयोग कर अपनी दक्षता प्रदर्शित किया। इस वर्ग में प्रान्तकार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन, सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव, विभाग प्रचारक योगेश, प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख विश्वास जी, प्रान्त घोस प्रमुख शेष नारायण सोनी, रायगढ़ के विभाग प्रचारक राजकुमार सहित अन्य अधिकारियो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *