PTV BHARAT जगदलपुर। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम है विरोध करना। वहीं झीरम जांच मामले पर कहा कि कांग्रेसी जेब में सबूत लेकर घूमते थे। लेकिन अपने कार्यकाल में कभी इन सबूतों को पेश नहीं किया। मुठभेड़ से नक्सलवाद का समाधान नहीं निकलेगा। शांति वार्ता के जरिए सरकार समाधान तलाशेगी। फेक एनकाउंटर का आरोप लगाकर विपक्ष सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहे हैं। पीडिया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का पुराना रिकॉर्ड था। पूर्व में भी नक्सलियों ने माना था उनके साथी मारे गए थे। दरअसल, 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था। इस मामले में कांग्रेस जांच दल के नेताओं ने बीजापुर के गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी में पीडिया के पीड़ितों से मुलाकात की थी और पूरे मामले की जांच की मांग की है।