PTV BHARAT रायपुर। भाजपा में शामिल हो चुकीं राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला के मानहानि नोटिस का जवाब दिया है। इसमें बताया गया है कि कोरबा के रिसॉर्ट में उन्हें शराब ऑफर की गई। उनके साथ गाली-गलौज किया गया। इसकी शिकायत पार्टी नेताओं से की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। दरअसल, सुशील आनंद शुक्ला ने विवाद के बाद राधिका को मानहानि का नोटिस भेजते हुए कई आरोप लगाए थे। यह भी कहा था कि माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। अब राधिका ने जवाब के साथ सुशील के दावों को गलत बताते हुए उनसे तीन दिन में माफी मांगने के लिए कहा है।