PTV BHARAT मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को मंत्रालय पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। सीएम ने अधिकारियों को गर्मी के मौसम में पेयजल से जुड़ी लोगों की कठिनाईयों को शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के माध्यम से तुरंत निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में हैंडपंपों की मरम्मत का काम होना है, वहां प्राथमिकता से सुधार कार्य करवाए। सीएम ने कहा कि पारंपरिक जल स्त्रोतों का समुचित उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान संचालित कर पेयजल स्रोतों को उपयोगी बनाने पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग आमजन के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय विकास एवं आवास विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में किए गए पेयजल प्रबंध की जानकारी दी।