PTV BHARAT भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध कॉलोनियों के प्रति अपनी ‘तीसरी आंख’ खोल ली है। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ-साफ कह दिया है कि मध्य प्रदेश में अवैध काम नहीं चलने चाहिए। इसकी शुरुआत उन्होंने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश से की है। अब प्रशासन भी शासन के नियमों का पालन तेजी से करते हुए दिखाई दे रहा है भोपाल जिले में मंगलवार को जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हताईखेड़ा में विकसित हो रही एक अवैध कॉलोनी में पक्के निर्माण को प्रशासन के बुलडोजर ने ढहा दिया। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को भी भोपाल की ऐसी कई कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अवैध कॉलोनियों को लेकर एसडीएम और तहसीलदारों को विशेष निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा था कि जहां भी अवैध कॉलोनियों की सूचना मिले, तत्काल कार्रवाई की जाए। इस निर्देश के दूसरे ही दिन प्रशासन का बुलडोजर चल पड़ा और गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अवैध निर्माण ढहा दिया