PTV BHARAT नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट के दो न्यायाधीशों और छत्तीसगढ़ हाई कार्ट के एक न्यायाधीश का बुधवार को विभिन्न हाई कोर्ट में स्थानांतरण कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 15 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस संजीव सचदेवा को क्रमश: कर्नाटक और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी। कलेजियम ने दोनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण के अनुरोध पर सिफारिश की थी। वहीं, कलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल को पटना हाई कोर्ट स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने कलेजियम से मद्रास हाई कोर्ट नहीं भेजने का अनुरोध किया था।