PTV BHARAT रायपुर। जोन 8 के क्षेत्र में वीर सावरकर नगर वार्ड के तहत क्षेत्र में हीरापुर शराब भट्टी में सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चखना दुकानों से घरेलू गैस सिलेंडर तत्काल जप्त करके उन्हें नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत जिला कलेक्टर परिसर स्थित जिला खाद्य शाखा भिजवाने की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही हीरापुर शराब भट्टी परिसर में 15 चखना दुकानों दुकान संचालकों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए 8000 रूपये जुर्माना वसूला गया।