PTV BHARAT रायपुर. छत्तीसगढ़ की रायपुर के कांदुल गांव में 16 जून रविवार को गायत्री जयंति गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसके साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गायत्री परिवार के संयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ संतोषी नगर की तरफ से 12 जून से शुरू 5 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन भी हुआ. इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि समर्थ राष्ट्र का निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव होगा.