स्वास्थ्य और मेडिसिन पर हुआ सेमिनार

PTV BHARAT छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज यूनियन रायपुर इकाई के तत्वाधान में स्थानीय लोकायन भवन, दवा बाजार चौक में स्वास्थ्य और मेडिसिन के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जहां रायपुर इकाई के लगभग 200 दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया,इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानशंकर मजूमदार रहे।
सेमिनार के दौरान श्री जे एस मजूमदार ने बताया की सन 1983 के राष्ट्रीय हेल्थ पॉलिसी के तहत स्वास्थ्य सेवा सभी के लिए निःशुल्क हो, जिस पर तत्कालीन केंद्र सरकार ने 2017 में बुनियादी परिवर्तन कर आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से प्राइवेट बीमा कंपनियों व प्राइवेट हॉस्पिटल के मध्य सीमित कर दिया, यह नीति आमजनों के स्वास्थ्य के विरोध में है। साथ ही श्री मजूमदार ने कहा कि दवाओं के दाम कम होने चाहिए,जीवनरक्षक एवं आवश्यक दवाओं पर जीएसटी शून्य होनी चाहिए,दवाओं के उत्पादन मूल्य पर टैक्स लगनी चाहिए न कि विक्रय मूल्य पर। इन प्रयोगों से दवाई के दामों में कमी आयेगी और मरीजों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा स्वास्थ सुविधा, दवाई और दवा प्रतिनिधि विषय पर लिखी पुस्तिका जिसे सी जी एस पी यू ने प्रकाशित किया है का भी विमोचन किया गया । इसकी पहली प्रति श्री मजूमदार ने एम के नंदी एवं धर्मराज महापात्र को भेंट की ।
इस सभा में सीटू के राज्य महासचिव एम के नंदी , राज्य सचिव धर्मराज महापात्र,उबैद खान,मनीष होनप,नवीन गुप्ता,विभाष पटोंदी,शैलेश पटेल,पूनम साहू,वैभव शर्मा,प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *