PTV BHARAT बलरामपुर – सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबाग चौकी के भुताही कैम्प से लगे ग्राम पंचायत चुनचुना के तुसरु अंबा मोड़ के पास सडक़ दुर्घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों की बुधवार को रात करीब 10 बजे मौत हो गई। गुरुवार सुबह बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के मृत जवानों के पार्थिव शरीर गृह ग्राम भेजे गए।