PTV BHARAT खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। शहर में 9 बजकर चार मिनट पर लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। गनीमत रही कि भूकंप की वजह से जान-माल का कोई नुकसान होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि खंडवा जिला भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है। बता दें कि 20 साल पहले पूर्व पंधाना तहसील के बागमार , टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे।