राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के निदेशक डॉ एन वी रमना राव, रजिस्ट्रार डॉ पी वाई ढेकने, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ नितिन जैन के साथ साथ विद्यार्थियों और पीएचडी स्कॉलर्स ने सबसे पहले प्रातः काल साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय योग महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में योगाभ्यास किया और राज्यस्तरीय योग महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाई।
इसके बाद 10 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव में एनआईटी के निदेशक डॉ एन वी रमना राव, डीन ( एकेडमिक्स ) डॉ श्रीश वर्मा और रजिस्ट्रार डॉ पी वाई ढेकने डीन ( स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ नितिन जैन उपस्थित रहे। इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स उनके परिवारजन, स्कॉलर्स और स्टूडेंट् मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के समन्वयक डीन ( स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ नितिन जैन ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग की योगा फैकल्टी डॉ मंजू शुक्ला और श्री सूरज निषाद रहे।
संस्थान स्तर पर योग महोत्सव का आयोजन शाम 5 बजे शुरू हुआ। समारोह की शुरुआत में सभी ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम किए। डॉ मंजू शुक्ला ने योगा के महत्व और फायदे बताते हुए कहा कि योग स्वास्थ्य, संयम और संतुलन लाता है। डॉ राव ने आयोजक टीम को सफल आयोजन के लिए बधाईयां दी और कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम न होकर स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने का समग्र अभ्यास है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्राणायाम और ध्यान अवश्य करना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बन सकें। आजकल कई बीमारियों का इलाज भी योग से संभव है और डॉक्टर भी हमे योग करने की सलाह देते हैं इसीलिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। डॉ श्रीश वर्मा ने कहा कि योग अर्थात् जुड़ना, यह शरीर को आत्मा से जोड़ने की एक क्रिया है जो ध्यान के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। जितना अधिक आप ध्यान करेंगे उतना ही स्थिर जल की तरह शांत रह सकेंगें। डॉ पी वाई ढेकने ने बताया कि कैसे उन्होंने योगा से स्वस्थ और शांत रहने का अभ्यास किया। इस दौरान फैकल्टीज़ के बच्चों और स्कॉलर्स के द्वारा आध्यात्मिक गीतों नमो-नमो ही शंकरा और आदियोगी पर योग प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ एनआईटी में एक महीने से चल रहे योगा कैंप का भी समापन हुआ। अंत में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग डॉ. संदीप सरकार ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।