PTV BHARAT नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह भारत लौट चुकी है। मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ।एयरपोर्ट पर मनु की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आए और उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें दो बार की मेडलिस्ट मनु का फैंस खास अंदाज में वेलकम कर रहे हैं।