PTV BHARAT इस्कॉन प्रचार केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सुंदर नगर प्रचार केंद्र तमाल कृष्ण दास प्रभु ( छत्तीसगढ़ युथ फोरम डायरेक्टर ) के मार्गदर्शन में कल श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी प्रभु सुदर्शन के प्रागट्य उत्सव के अवसर पर अर्थात भगवान का अभिषेक 108 कुंड के जल से करवाया जाएगा साथ ही साथ गंगा जमुना सरस्वती कावेरी ऐसे सभी तीर्थ से जल मंगवाए गए हैं और रामेश्वरम से 21 कुंड के जल को भी मंगवाया गया है कल 101 दुग्ध कलशो से भगवान का अभिषेक कराया जाएगा ।विभिन्न प्रकार के फलों के रस से भगवान का अभिषेक कराया जाएगा उसके बाद भगवान एक नए अवतार के साथ गजावेश रूप में अपने प्रिय भक्तों को दर्शन देने के लिए उनके विघ्नों को हरने के लिए भगवान गजावेश के रूप में दर्शन देंगे जो कि अखिल ब्राम्हड में केवल जगन्नाथ जी एक ही बार ऐसा दर्शन देते हैं है जब जगन्नाथ जी गजावेश के रूप में यानी गणपति के रूप में दर्शन देते हैं यह दिव्य दर्शन करने के लिए कल यहां प्रचार केंद्र में हजारों भक्त श्रद्धालु ताता लगाकर भगवान का दर्शन करेंगे साथ ही भगवान की कथाओं का श्रवण पान करने के लिए तमाल कृष्ण दास कल जगन्नाथ जी के जन्मोत्सव की कथा सुनाएंगे विभिन्न भक्तों के द्वारा बनाए हुए छप्पन भोग जिसमें उनके लिए चबाने योग्य, खाने योग्य ,पीने योग्य और चूसने योग्य विशेष प्रकार के भोग महाप्रसाद बनाए गए हैं 101 प्रकार के भोगों का अर्पण किया जाएगा उसके बाद भगवान को कल मैंगो फेस्टिवल किया जा रहा है जिसमें भगवान को कल 151 किलो आम के साथ भगवान को तैयार किया जाएगा उनको वन बिहारी दर्शन देंगे और उसके बाद भगवान 15 दिनों के लिए आराम करने के लिए चले जाएंगे फिर भगवान हम सब भक्तों के साथ रथ यात्रा में शामिल होंगे इस भावी आयोजन में कल हमारे साथ यहां सैकड़ो भक्त यहां पर शामिल हों रहे हैं तो आप सब भी कल इस भव्य यात्रा में शामिल होकर इसका लाभ ले सकते हैं इस आयोजन को पूर्ण करने में यहां अनन्त श्याम दास संकीर्तन चैतन्य दास दयानिधि दास हिरण्य गर्भ दास, हैवग्रीव दास ,योगेश्वर कृष्ण दास और साथ अन्य भक्तों ने मिलकर अपनी सेवाएं देकर इस आयोजन को पूर्ण करने में अपनी भागीदारी दी है ।