PTV BHARAT जबलपुर।आयुध क्षेत्र में देश की अग्रणी वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) और सूचना प्रौद्योगिकी-डिजाइन के क्षेत्र में अव्वल पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (ट्रिपल आइटीडीएम) जबलपुर ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल करते हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके माध्यम से वीएफजे की विशेषज्ञ टीम ट्रिपल आईटीडीएम के छात्रों को अपनी कार्यशैली के साथ टेक्नोलाजी से अवगत कराएगी और इसी तरह प्रौद्योगिकी संस्थान विभिन्न तरह के शोध, टेक्नोलाजी वीएफजे के साथ साझा करेगी। इस तरह वीएफजे आयुध क्षेत्र का ऐसा पहला संस्थान बन गया है जो टेक्नोलाजी के क्षेत्र में अपने को समृद्ध कर भारतीय सेना के लिए आधुनिक वाहनों की बिल्कुल नई खेप का उत्पादन करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। वाहन निर्माणी परिसर में शुक्रवार की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में वीएफजे की ओर से महाप्रबंधक एके राय और ट्रिपल आइटीडीएम की ओर से रजिस्ट्रार स्वप्नाली डी गाडेकर ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।