इस्कॉन प्रचार केंद्र सुंदर नगर में पूर्ण हुई श्री श्री जगन्नाथ स्नान यात्रा इस्कॉन प्रचार केंद्र सुंदर नगर में पूर्ण हुई

PTV BHARAT वर्ष में एक बार केवल ऐसा समय आता है जब भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपने गर्भ ग्रह से सीधे स्नान मंडप की ओर आते हैं । वहां आकर भगवान को अनेक तीर्थ के जल से स्नान कराया गया । श्रीमान तमाल कृष्ण दास प्रभु जी के मार्गदर्शन में इस्कॉन प्रचार केंद्र सुंदर नगर में स्नान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें रामेश्वरम से 21 कुंड के जल को मंगवाया गया त्रिवेणी संगम प्रयागराज से व अलग-अलग तीर्थ के जल से भगवान को 101 जल कलश से अभिषेक कराया गया और 101 दुग्ध कलश से भगवान का अभिषेक करवाया गया तत्पश्चात् भगवान को विभिन्न प्रकार के फलों के रसों से स्नान कराया गया उसके बाद भगवान के विशेष श्रृंगार के लिए भगवान अपने भक्तों के विभिन्न कष्ट को हारने के लिए अपने सबसे प्रिय भक्त गणपति भट्ट को दर्शन देने के लिए भगवान ने गजावेश का रूप लिया और जगन्नाथ और बलदेव दोनों गजावेश के रूप में भक्तों को दर्शन दिए और सुभद्रा महारानी ने अपने भक्तों को पद्म कमल नयनी के रूप में दर्शन देकर के भक्तों को कृतार्थ किया । यह विशेष श्रृंगार केवल एक बार जगन्नाथ जी का वर्ष में एक बार किया जाता है जो की विशेष श्रृंगार होता है इसके बाद भगवान आराम करने के लिए 15 दिनों के लिए अपने गर्भ गृह में चले जाते जहां उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है प्रभु जी ने अपनी कथा में बताया कि भगवान को इन 15 दिनों में विशेष प्रकार के खिचड़ी ,काढ़ा व औषधि यह सारी चीज भगवान को खिलाई जाती है भगवान को बुखार आ जाता है इसलिए एक विशेष डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाती है भगवान का तापमान भी देखा जाता है कि किसी तरह भगवान का शरीर गर्म ना हो और गर्म होता है तब भगवान को इस समय उनको ठंडे कपड़ों जल की सिकाई भी की जाती है विशेष प्रकार के तेल से मालिश भी की जाती । इस तरह भगवान इन 15 दिनों तक आराम करते हैं और उसके बाद रथ यात्रा के दिन भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए पुरी तरह सज धज कर तैयार होकर रथ पर आरुण होकर अपने बड़े भाई बलदेव और सुभद्रा के साथ बाहर निकलते हैं भक्तों को दर्शन देने और सात दिनों तक अपने मौसी गुडिचा माता के घर में रहते है । भक्तों को दर्शन देते रहते हैं इस तरह इस भव्य आयोजन में को पूरा करने के लिए 101 प्रकार का भोग लगाया जाता है ।लेकिन यहां भगवान को विशेष तरह के खाने पीने चबाने और चूसने योग्य प्रसाद बनाए गए जिसमें विभिन्न प्रकार के शिकंजियां बादाम शेक भोग लगाई गई भगवान को विभिन्न प्रकार के मिठाई से भोग लगाया गया और कल भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया जिसमें भगवान को सूखे मेवों से बने हुए वस्त्र भगवान को पहनाए गए । भगवान का यही महाप्रसाद अगले दिन भक्तों को वितरण भी किया जाएगा सारा प्रसाद माताओ की सारी टीम ने मिलकर के भगवान का महाप्रसाद तैयार किया । भगवान को प्रसाद खिलाया और उनका महाप्रसाद सारे भक्तों में वितरण किया गया साथ ही भगवान को फलों के राजा आम का भोग लगाकर भगवान को 151 किलो आम से भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया इस तरह मैंगो फेस्टिवल भी यहां पर संपन्न हुआ । इस आयोजन में विशेष तौर पर भगवान का इस गजब इसका दर्शन करने के लिए आए ललित महल के संचालक ललित पटवा जी एसडीएम साहब नंदकुमार चौबे जी बसंत अग्रवाल जी तहसीलदार प्रेरणा सिंह माताजी रायपुर पटवारी राजू बांधे प्रीति साहू माताजी टी ई माताजी श्रुति सिंह इस तरह विशेष भक्तों ने आकर के भगवान के दर्शन किए इस पूरे आयोजन को करने में अनंत श्यामदास संकीर्तन चैतन्य दास दया निधि दास हिरण्य गर्भ दास रविदास योगेश्वर कृष्ण दास हैव ग्रीव दास और टिकेश्वर कृष्ण दास मनोज कृष्ण दास गौतम दास रोहिणी नंदन दास माधवाचार्य दास कृष्ण राधिका सखी अहिल्या देवी अनंत रूपा देवी दासी रिचा देवी दासी और इस तरह अन्य भक्तों ने अपनी सेवाएं देकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *